देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने उत्तराखंड के सपूत एवं जंग-ए-आजादी के वीर सिपाही शहीद केसरी चंद के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. वीसी चौहान ने कहा- उत्तराखंड की माटी में जन्में भारत में के वीर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आज़ाद हिंद फौज के सिपाही वीर शहीद केसरी चन्द को उनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन।

डॉ. वीसी चौहान ने कहा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आह्वान पर आजाद हिंद फौज का गठन हुआ। जिसमें देश को आजाद कराने का सपना लिए उत्तराखंड के वीर सपूत केसरी चंद भी आजादी के दीवानों की टोली में शामिल हो गए। वर्ष 1944 में आजाद हिंद फौज वर्मा भारत सीमा से होते हुए मणिपुर की राजधानी इम्फाल पहुंची, जहां 28 जून 1944 को अंग्रेजों ने युद्ध के दौरान केसरी चंद को बंदी बना लिया। अक्टूबर में दिल्ली की फिरंगी सरकार ने इस स्वतंत्रता सेनानी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया। 3 मई 1945 को देश के वीर सिपाही केसरी चंद ने आजादी की खातिर हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था।