नई दिल्ली। शादी का सीजन खत्म होने के कगार पर है। हालांकि सोने की खरीदारी में अभी भी तेजी देखने को मिल रही है। अगर आप भी गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।विदेशी बाजारों में कमजोर संकेत के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 800 रुपये लुढ़ककर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,928 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी नुकसान के साथ 22.53 डॉलर प्रति औंस रह गई।

वायदा कारोबार में भी सस्ता हुआ सोना

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 214 रुपये की गिरावट के साथ 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 214 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,093 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,936.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।